घर पर बनी परचूनी दुकान से 800 ग्राम अवैध अफीम जब्त, एक गिरफ्तार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। राशमी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए एक मकान से 800 ग्राम अफीम जब्तकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने घर पर बनी परचूनी दुकान पर छिपाकर रख रखी थी अवैध अफीम।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि एएसपी बुगलाल मीणा व डीएसपी कपासन लाभुराम बिश्नोई के सुपरविजन में आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर वांछित अपराधियो की धरपकड़ एवं मादक पदार्थ की कार्यवाही के तहत थानाधिकारी राशमी प्रेमसिंह के नेतृत्व में शनिवार को थाने के सहायक उपनिरीक्षक भवानीसिंह, हैड कांस्टेबल जगदीश चन्द्र, कांस्टेबल संजय, रामचन्द्र, मनोज कुमार, चतरदान, रविन्द्र, महिला कांस्टेबल धारणा, कांस्टेबल परमेश्वर व रामलाल के साथ थाने से रवाना हो कस्बा राशमी, भीमगढ़, बारू गश्त करते हुए रूद पहुंचे। जहां मुखबीर की सूचना पर महेश सुखवाल पुत्र ओमप्रकाश सुखवाल के आवासीय मकान पर स्थित परचुनी की दुकान की तलाशी में 800 ग्राम मादक पदार्थ अफीम जब्तकर महेश सुखवाल को गिरफ़्तार किया है। प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

Leave a Comment