चित्तौड़गढ़। शहर के समीपस्थ भोईखेड़ा में लम्बेे अरसे से क्षतिग्रस्त सड़क, गंदगी सहित अन्य समस्याओं ने परेशान क्षेत्रवासियों ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन ने समस्याओं से निजात दिलाने की गुहार लगाई।
पिछले 4 वर्षो से पाईप लाईन ब्लॉक होने से गंदा पानी रोड पर बह रहा है, जिससे क्षेत्र में गंदगी फैलने के साथ ही मच्छर पनपने से बीमारियां फैल रही है। पीने की पानी की टंकी से दूषित पेयजल की आपूर्ति होने से लोग परेशान हो रहे है।
इस समस्या को पिछले 4 वर्षो में कई बार सभापति और आयुक्त के संज्ञान में डाला गया लेकिन अभी तक कोई कायर्वाही नहीं हुई है। इसी प्रकार सभी रोडे पूरी तरह से टूटी हुई है लोगो का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। कीचड़ और गंदगी से लोग काफी परेशान है। वही क्षेत्र में स्थित गोरा बादल पैनोरमा के बंद पड़े रहने से उपेक्षा का शिकार हो रहा, जिसे चालू करवानें की मांग की।