चित्तौड़गढ़। भारतीय किसान संघ जिला इकाई द्वारा बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि हुए किसानों को आथिर्क नुकसान के लिए मुआवजा देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री राजस्थान एवं वित्त मंत्री भारत सरकार के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। मिठुलाल रेबारी ने बताया कि जिले के लगभग सभी क्षेत्रों में फसलों को बहुत ही ज्यादा नुकसान हुआ है, किसानों की फसलों को बेमौसम वषार् एवं ओलावृष्टि की वजह से हुए नुकसान की गिरदावरी करवाकर तथा किसानों को सरकार व बीमा कम्पनी द्वारा उचित मुआवजा दिलवाया जावें। कल्याणमल आगाल ने बताया कि जिले में किसानों की मुख्य रूप से जिन्स, सरसो, गेहू, इसबगोल, चना, जौ, अफीम की फसलें एवं अन्य जिन्सें बबार्द हो गई है इस कारण जिले भर के काश्तकारों को भारी आथिर्क नुकसान हुआ हैं। इस नुकसान के कारण हमारा किसान वगर् सकते में आ गया है तथा बीमा कंपनियों द्वारा फसल क्लेम के जारी टोल फ्री नम्बर पर क्लेम दजर् नहीं हो रहे हैं और न ही किसानो को ऑफ लाइन फाॅमर् उपलब्ध करवाया गया है, किसान इन बीमा कंपनियों की जाल में फंसा जानकर मारा मारा फिर रहा है। इस असमय वषार् के कारण सीमान्त किसान की आथिर्क स्थिति बहुत ज्यादा प्रभावित होगी, ऐसी स्थिति में सीमान्त कृषकों की ओर विशेष राहत, अनुदान, मुआवजा प्रदान करवाया जावें। इस दौरान भैरूलाल मेनारिया, सुरेश शमार्, भारती वैष्णव, डाॅ. प्रहलाद शमार्, नारायणसिंह चुण्डावत, रामरतन कुमावत, सुरेश शमार्, कन्हैयालाल तुसावड़ा, राजेन्द्रसिंह, सत्यनारायण माली आदि मौजूद थे।
