विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरूकता रैली का आयोजन

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • जागरूकता रैली को किया रवाना‘‘

चित्तौड़गढ़। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर चिकित्सा स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग एंव मेवाड़ गर्ल्स इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, एमईएस हाॅस्पिटल गांधीनगर के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनसंख्या दिवस पर छात्राओ द्वारा जनसंख्या के बढते आंकडे जटिल समस्याओ की ओर इशारा कर रहे है। जनसंख्या वृद्वि एक अभिशाप है, इसे रोकना अत्यन्त आवश्यक है। वृद्वि विकास की यात्रा में रूकावट है के विषय मे विचार व्यक्त किये गये।

छात्राओ एवं क्षैत्र की आशा सहयोगिनीयो के द्वारा जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। छात्राओ की रैली नारो के उद्घोश के साथ कच्ची बस्ती होते हुए पुनः काॅलेज पहुची। रैली को डाॅ. जोगेश भारद्वाज, उपमुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) चित्तौडगढ, डाॅ.एल.एल.शर्मानि देशक मेवाड़ गर्ल्स कॉलेज डाॅ. अरविन्द सनाढ्य, डाॅ. प्रतिभा सनाढ्य स्त्री रोग  ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।

इस मौके पर खुशवन्त कुमार हिण्डोनिया, नरपत सिह, डाॅ मुनैष बैरवा, अनिल शर्मा यूपीएम, कमलेष पटवा पीएचएन व शफीक ईकबाल शैख उपस्थित रहे।

Leave a Comment