आखिर मंडियों में क्यों दिख रहा सुनापन!

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। इन दिनों सब्जी मंडियों में खासा सूनापन नजर आ रहा है वहीं महिलाओं को रसोई का भी बजट गड़बड़ा रहा है, साथ आमजन की जेब पर भी इसका असर हो रहा है, बरसात के मौसम के कारण सब्जियों की आवक में कमी होने के चलते कई सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। यहां तक की रसोई के लिए आवश्यक टमाटर, मिर्च और हरा धनिया भी ऊंचे दामों में बिक रहा है।

शहर की होलसेल मंडी में पड़ी विभिन्न सब्जियां।

जानकारी के अनुसार बरसात के मौसम में सब्जियों की आवक कम हो जाती है, ऐसे में सब्जियों के दाम बढ़ जाते है। इस वर्ष भी सब्जियों की आवक में कमी होने के कारण दामों में भारी बढ़ोतरी हुई है। चित्तौड़गढ़ की होलसेल सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम आसमान छूते रहे। होलसेल सब्जी मंडी में टमाटर 30 से 90 प्रति किलो के दाम से बिके। इसी तरह हरी मिर्च 30 से 40 रुपए, प्याज 15 से 20 रुपए, नींबू 20 से 25 रुपए, आलू 12 से 15 रुपए, लौकी 20 से 25 रुपए, गोभी 30 से 40 रुपए, पत्ता गोभी 12 से 18 रुपए, बैंगन 30 से 40 रुपए, हरा धनिया 100 से 120 रुपए, चवला फली 40 से 50 रुपए, ग्वारफली 40 से 60 रुपए, शिमला मिर्च 60 से 80 रुपए, लहसुन 60 से 180 रुपए प्रति किलो की दर से बेचे जा रहे है। अचानक सब्जियों के भाव में तेजी के कारण सामान्य वगर् के घरों का बजट बिगड़ने से लोग महंगी सब्जियां खरीदने से कतरा रहे है। टमाटर, धनिया सहित मौसमी सब्जियों के भाव आसमान पर चढे हुए है, ऐसे में मंडियों में व्यापारियों के अलावा कोई नजर नहीं आ रहा। वही खुदरा सब्जी विक्रेताओं को ग्राहक के अभाव में घर खचर् चलाने की चिंता सता रही है। पिछले एक सप्ताह से मंडियों के ऐसे ही हालात बने हुए है।

 

ये भी देखें

*कार में ऐसा क्या मिला! की नारकोटिक्स टीम ने कार जब्तकर कर लिया दो को गिरफ़्तार – Chittorgarh News*

कार में ऐसा क्या मिला! की नारकोटिक्स टीम ने कार जब्तकर कर लिया दो को गिरफ़्तार

 

Leave a Comment