गर्दन पर चाकू लगने के शख्स का वीडियो वायरल..

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • लिव इन में रह रही महिला व पुत्र पर हमला करने का आरोप

चित्तौड़गढ। जिले के निम्बाहेड़ा थानांर्तगत एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा जिसमें उसके गले से रक्त बह रहा है, वो आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की बात कहते हुए चिकित्सालय पहुंचाने की गुहार करता नजर आ रहा है।

 

जानकारी के अनुसार राकेश खटीक पिता मदन खटीक नामक शख्स मूलतः मध्य प्रदेश के जावद का रहने वाला है। पिछले 15 साल से वह निंबाहेड़ा के श्रीराम नगर में किराए के मकान में एक महिला के साथ लिव इन में रह रहा था। वह निंबाहेड़ा में नूर महल रोड पर कपड़े की दुकान चलता है। 5 जुलाई को दुकान से लौटने के बाद घर आकर सो गया। सोते समय महिला के बेटे ने चाकू से ताबड़तोड़ उस हमला कर दिया। इसके बाद उसका बेटा फरार फरार हो गया जबकि वह महिला किसी अन्य व्यक्ति के साथ स्कूटी पर वहां से निकल गई। घायल शख्स ने अपना खुद का वीडियो भी बनाया, जिसमें वह खून से लथपथ नजर आ रहा जो कस्बे की सड़क पर लहुलुहान चलते हुए विडियों बना रहा है। वीडियो में उसके पीछे से एक स्कूटी पर महिला और उसका साथी जाता हुआ दिखाई देता है। पीड़ित ने महिला व उसके पुत्र सनी उर्फ़ देवांश शर्मा पर चाकू से वार करने के आरोप लगाए है। इसके बाद वह अस्पताल ले जाने के लिये लोगों से गुहार कर रहा है। कुछ लोगो की मदद से घायल राकेश को निंबाहेड़ा अस्पताल भर्ती करवाया गया जहां से चिकित्सकों ने उसे श्री सांवरियाजी राजकीय ज़िला चिकित्सालय रेफर कर दिया। निंबाहेड़ा कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Comment