राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलम्पिक प्रतियोगिताएँ 10 से

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार आयोजित राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलम्पिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 10 से 15 जुलाई तक इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगा। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा ने बताया कि समस्त ग्राम पंचायत, नगर पालिका एवं नगर परिषद में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं की तैयारी पूणर् कर ली गई है। 10 जुलाई को उद्घाटन समारोह आयोजित होगा। प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, टेनिस, क्रिकेट, फुटबाॅल, वाॅलीबाल, बास्केटबाल, 100, 200, 400 मीटर, ऐथेलेक्टिक्स खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित होगी जिसमें समस्त आयु वगर् के महिला, पुरुष भाग लेंगे। जिला समन्वयक रेखा चैधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में आॅनलाईन पंजियन किये गये है एवं समस्त प्रतिभागी अपनी आईडी प्रूफ लेकर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। शहरी प्रतियोगिता में वाडोर्ं को कलस्टर में विभाजित किया गया, ग्राम पंचायत स्तर पर रजिस्ट्रेशन के आधार पर टीम का गठन कर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। खिलाड़ियों को निःशुल्क खेलकिट एवं प्रमाण पत्र दिये जायेंगे।

 

Leave a Comment