मुस्लिम समुदाय ने स्वीडन घटना पर विरोध दर्ज करा सौंपा ज्ञापन

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। अंजुमन मिल्लते इस्लामियां संस्थान एवं आम मुसलमान के बेनर तले जिला कलेक्ट्रेट पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम पेश किया। कुछ दिनों पहले स्वीडन देश के कुछ नागरिकों द्वारा पवित्र धर्म ग्रंथ कुरान शरीफ के साथ बेहुरमति की जाने की घटना हुई थी, जिसे पूरे विश्व में सोशल मीडिया के मार्फत देखी गई, जिससे इस्लाम धर्म के चाहने वाले सभी अनुयायियों के दिलों पर काफी सदमा पहुंचा है।

कलेक्ट्रेट परिसर में घटना का विरोध दर्ज करवाते मुस्लिम जन

इस निंदनीय घटना पर बड़ी संख्या में आम मुस्लिमजन कलेक्ट्रेट उपस्थित होकर विरोध प्रकट किया। ज्ञापन के दौरान शहर काजी अब्दुल मुस्तफा, अब्दुल रशीद बरकाती, फैज मोहम्मद, मुर्तुजा खान, इम्तियाज हुसैन लोहार, आदम खान, शाहिद लोहार, अब्दुल गनी, जुल्फिकार मुल्तानी, शकील शेख, तनवीर खान, रफीक नागौरी, खुश्रु कमाल, खलील मंसूरी, अब्बासी रशीद, मोहम्मद इस्माइल मंसूरी, शरीफ खान, शरीफ रिजवी, इसरार खान शेख आदि काफी मुस्लिम मौजूद थे।

 

Leave a Comment