चित्तौड़गढ़। एसीबी चित्तौड़गढ़ की टीम ने रिश्वत के मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए वन विभाग के रेंजर और वसूली करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार जिले के बस्सी क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय के रैंजर ने कुछ समय पूर्व जलाउ लकड़ी ले जाने के मामले में एक पिकअप जब्त कर चालक से एक लाख रूपये लेकर 25 हजार की रसीद काट दी थी। जिसके बाद पिकअप मालिक से लकड़ी परिवहन की एवज में मासिक बंदी 50 हजार के रूप में तय की गई। परिवादी ने इसकी शिकायत चित्तौड़ एसीबी में की, जिस पर टीम द्वारा रिश्वत की मांग का सत्यापन कराने पर सही पाई गई। टीम ने ट्रेप की योजना बनाते हुए बस्सी क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय में परिवादी ने 60 हजार रूपये रिश्वत के रूप में रैंजर सलीम मोहम्मद को दिये। इस दौरान एसीबी की भनक लगते ही रैंजर ने वह राशि अपने नौकर को दे दी, जिसके द्वारा रिश्वत की राशि को निवास के पीछे फैंकने पर टीम ने राशि बरामद कर ली। एसीबी ने रिश्वत की राशि के साथ रैंजर और नोकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें न्यायालयल में पेश कर रिमाण्ड लिया जायेगा।