- सर्वधर्म गुरुओं का पूजन कर दिया कोमी एकता का संदेश
चित्तौड़गढ़। साईं ऐस्ट्रो विज़न सोसायटी द्वारा तीन दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव का शुभारंभ हुआ। सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. संजय गील ने बताया कि गुरु वंदन के माध्यम से सामाजिक समरसता के प्रसार हेतु आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ सर्व धर्म गुरुओं के समक्ष दीप प्रजवल्लित कर हुआ।
गुरुपूर्णिमा के अवसर पर महंत विनोद चन्द्र यति ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सतयुग से लेकर कलयुग तक सांसारिक जीवन में गुरु व्यक्ति को सतमार्ग की ओर अग्रसर कर सकते है। उन्होंने सोसायटी के सदस्यों से आह्वान किया कि शिरडी साईबाबा के सिद्धान्तों सदैव जीवन मे अंगीकार कर चले औरअसहायों की सेवा करते रहे ताकि गुरु की कृपा की ऊर्जा सदैव मिलती रहेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे फादर पी. जॉन इब्राहिम ने कहा कि वे सारी पारिलोकिक शक्तियां जिनका सीधा संबंध ईश्वर से है, उनका एक मात्र उद्देश्य मानव कल्याण ही हैअतः अलग अलग धर्म और परम्परा होने के बाद भी गुरु की शरण मे व्यक्ति का कल्याण निश्चित ही होता है।
सचिव हरदीप कौर ने बताया कि तीन दिवसीय आयोजित हो रहे इस आयोजन में प्रथम दिवस पर उपस्थित 90 महिलाओं को साड़ियां वितरित की गयी, साथ ही आगामी दो दिवसों में सोसायटी द्वारा कच्ची बस्ती, भीलो की झोपड़िया, कुंभा नगर रेलवे फाटक रेलवे स्टेशन और फुटपाथ पे रहने वाली महिलाओं को कुल 500 साड़ियो का वितरण किया जायेगा।