- रिहायशी मकान के बाड़े में छुपा रखी थी अफीम व डोडाचूरा
- सीआईडी व साडास थाने द्वारा संकलित सूचना पर कार्यवाही
चित्तौड़गढ़। सीआईडी व साडास थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही करते हुए आकोडिया के रिहायसी मकान के बाडे से 3 किलो 15 ग्राम अवैध अफीम व 1 किलो 85 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा जब्त किया है। आरोपी को नामजद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि अवैध मादक पदार्थाे की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत एएसपी बुगलाल मीणा व डीएसपी गंगरार भवानीसिंह के सुपरविजन मे गुरुवार को थानाधिकारी साडास सकाराम मय जाब्ता एएसआई रतनलाल, कांस्टेबल योगेश, दिनेश, धर्मेन्द्र सिह, मखनलाल, मनीष, रामजीत, प्रदीप, महिला कानि नीरज व विनोद के मुखबीर की सुचना पर ग्राम आकोडिया पहॅुंच हरिराम धाकड पुत्र हीरालाल धाकड़ के रिहायसी मकान के बाडे में छुपाये हुए अवैध अफीम 3 किलो 15 ग्राम व अवैध अफीम डोडाचुरा 1 किलो 85 ग्राम को बरामद कर जब्त किया गया। आरोपी हरिराम धाकड के खिलाफ थाना साडास पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है। सीआईडी सीबी जयपुर के कानि. गोपाल व विजयसिंह के साथ साडास थाना पुलिस ने संयुक्त सूचना संकलित कर की कार्यवाही।