स्विफ्ट कार से 129 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • शम्भूपुरा पुलिस की अवैध मादक प्रदार्थों की धरपकड़ के खिलाफ कार्यवाही

चित्तौड़गढ़। शंभूपुरा थाना पुलिस ने बुधवार को रात्रि गश्त के दौरान एक स्विफ्ट कार से 7 प्लास्टिक के कट्टो में भरा 129 किलो 130 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त किया है।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि एएसपी बुगलाल मीणा, डीएसपी भदेसर धर्माराम गिला के सुपरविजन में चलाए जा रहे अवैध मादक प्रदार्थों के धरपकड़ अभियान के तहत बुधवार को शंभूपुरा थानाधिकारी अध्यात्म गौतम मय पुलिस जाब्ता के शम्भुपूरा से सावा रोड की और गश्त के दौरान ग्राम पंचायत शम्भुपूरा से लगभग 100 मीटर पहले रोड के किनारे एक स्वीफ्ट डिजायर कार खड़ी हुई मिली। जिसके चालक सीट वाला कांच खुला होकर कार में कोई भी चालक नजर नहीं आ रहा था। जिस पर उक्त संदिग्ध स्पीफ्ट डिजायर कार की नियमानुसार तलाशी ली गई तो,

उक्त स्वीफ्ट डिजायर कार के अंदर 7 प्लास्टिक के कट्टे भरे हुऐ थे। उक्त कट्टो का मुंह खोल कर देखा तो उक्त कट्टो में अवैध अफीम डोडा चूरा भरा हुआ पाया गया। जिनका वजन 129.130 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा होना पाया गया। उक्त स्वीफ्ट डिजायर कार को जब्त किया गया जाकर थाना शम्भूपुरा पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

 

Leave a Comment