- प्रदर्शनी में विभिन्न विषयों पर सत्रों का आयोजन
निम्बाहेडा । एक समय था जब समाज के किसी एक वर्ग विशेष को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई जाती थीं और एक सीमित वर्ग को ही उन योजनाओं का लाभ होता था। मगर आज देश को एक ऐसा नेतृत्व मिला है, जिसके पास देश के हर व्यक्ति को फायदा हो, ऐसी योजनाएं बनाने और लागू करने की दृष्टि है। यही कारण है कि आज समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के भी सर्वांगीण विकास का प्रयास किया जा रहा है। यह उद्गार आज जिला प्रमुख डॉ. सुरेश धाकड ने व्यक्त किए।
वह केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय-उदयपुर, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी के दूसरे दिन आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि एक समय था जब चाहे गंभीर बीमारियों की दवाओं का सवाल हो या सेना के लिए हथियार या फिर नई प्रौद्योगिकी, भारत हमेशा दूसरे देशों का मुखापेक्षी होकर रहता था। आज स्थिति बदल गई है और भारत इन सभी क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
यह परिवर्तन भारत को एक विकसित राष्ट्र और महाशक्ति के रूप में तैयार करने के केंद्र सरकार के प्रयासों के कारण हुआ है।