उपनिदेशक क्षेत्रीय ने किया वार्षिक निरीक्षण

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। स्थानीय निकाय विभाग उदयपुर संभाग के उपनिदेशक कुशल कुमार कोठारी (आरएएस) ने शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ नगर परिषद कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण कर विभिन्न योजनाओं, पत्रावलियों की प्रगति की जानकारी ली।

आयुक्त रविन्द्रसिंह यादव ने बताया कि, कुशल कुमार कोठारी, (आरएएस) उपनिदेशक क्षैत्रीय स्थानीय निकाय विभाग, उदयपुर द्वारा नगर परिषद का वार्षिक निरीक्षण करते हुए प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत आवेदनों एवं उनके निस्तारण की जानकारी ली तथा विभिन्न शाखाओं से पत्रावलियों मंगवाकर पत्रालियो मे जानकारी प्राप्त की, इसके साथ ही उपनिदेशक द्वारा मंहगाई राहत केम्प की प्रगति की जानकारी लेते हुए केम्प का निरीक्षण किया, नगर परिषद द्वारा स्वंय के मद एवं योजनाओ के तहत करवाये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी ली, उपनिदेशक द्वारा नगर परिषद के स्टोर शाखा का भौतिक निरीक्षण किया तथा कार्यालय का भी निरीक्षण कर संबंधित अधिकारीयो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
उपनिदेशक के पहुंचने पर आयुक्त रविन्द्रसिंह यादव द्वारा उनको बुके भेंटकर स्वागत किया गया।

Leave a Comment