ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से श्रमिक की मौत, साढ़े 3 लाख मुआवजा राशि पर हुई समझाइश,

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • मुआवजे के लिए मार्बल फैक्ट्री के बाहर परिजनों ने किया हंगामा,

चितौड़गढ़। सदर थाना अंतर्गत मार्बल स्लैरी से भरा ट्रेक्टर ट्रॉली पलटने से चालक की मौत हो गई, जिस पर श्रमिको और परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया।

शहर के इनाणी मार्बल से स्लैरी से भरा ट्रेक्टर ट्रॉली लेकर चालक भीलवाड़ा मार्ग की तरफ डंपिंग के लिए जा रहा था उस दौरान हाइवे पर अचानक ट्रेक्टर ट्रॉली पलटने से चालक की नीचे दबने से मौत हो गई। सूचना पर सदर थाना पुलिस से शव को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। इधर घटना की सूचना पर ग्रामीणों और परिजनों ने मार्बल फैक्ट्री पहुंच मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना पर सदर थाना और चंदेरिया पुलिस ने मौके पर पहुंच लोगों को समझाईश के प्रयास किये। काफी गहमागहमी के बीच महिलाओं सहित अन्य श्रमिकों ने प्रदर्शन जारी रखा। जिसके बाद प्रशासन, मार्बल फैक्ट्री प्रबंध की मध्यस्ता से 3 लाख 51 हजार की मुआवजा राशि में सहमति बनने पर परिजनों को शव सुपुर्दगी की कार्यवाही की गई।

 

Leave a Comment