आखिरी बजट को लेकर एक्टिव मोड में राज्यमंत्री, चंबल परियोजना एवं अन्य घोषणाओं की क्रियान्वती के लिए जयपुर प्रवास पर

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत जयपुर प्रवास पर रहेंगे बजट घोषणा के शीघ्र क्रियान्वयन हेतु गुरुवार को मंत्रियों एवं अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

चित्तौड़गढ़। राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट घोषणा 2023 चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र को मिली सौगातो के शीघ्र क्रियान्वयन के लिए जयपुर प्रवास पर राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत राजस्थान सरकार के मंत्रियों एवं सचिवालय में अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

जयपुर प्रवास पर राजस्थान सरकार के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा एवं चिकित्सा अधिकारियों से मुलाकात कर चित्तौड़गढ़ सैटेलाइट हॉस्पिटल बस्सी उप जिला चिकित्सालय, चंदेरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शादी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य नवीन स्वीकृत उप स्वास्थ्य केंद्र के शीघ्र स्वीकृति एवं संचालन कर राजस्थान सरकार की बजट घोषणा में महत्वपूर्ण घोषणाओं को मूर्त रूप देकर जमीन पर उतारने की कवायद को लेकर प्रयास में लगे है जिससे आमजन की हित को प्राथमिकता देते हुए स्वीकृत मामलों का शीघ्र जमीन पर उतारकर लाभान्वित करें जयपुर प्रवास पर है।  चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित चंबल परियोजना को के निविदा प्रक्रिया को लेकर भी उच्च अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

गौरतलब है की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कि बजट घोषणाओं की त्वरित क्रियान्विति से आमजन को समय पर लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए राज्य सरकार बजट घोषणाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन सुनिश्चित कर रही है। गांव से लेकर कस्बे तक, शहर से लेकर जिला मुख्यालय तक विकास कार्य कराए जा रहे हैं तथा योजनाओं को समयबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है।

Leave a Comment