पशुधन आयात निर्यात विधेयक में आपत्ति को लेकर गुरुवार को ज्ञापन देगा महावीर मंडल

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। समग्र जैन समाज की प्रतिनिधि संस्था श्री महावीर जैन मंडल चित्तौड़गढ़ द्वारा पशुधन आयात निर्यात विधेयक 2023 के ड्राफ्ट में विसंगतियों को लेकर 22 जुन 2023 गुरुवार सुबह 11 बजे जिला कलेक्टर को देश के माननीय प्रधान मंत्री महोदय, केंद्रीय पशुपालन मंत्री, केंद्रीय वाणिज्य मंत्री और केंद्रीय शासन सचिव पशुपालन विभाग के नाम ज्ञापन मंडल अध्यक्ष डा आई एम सेठिया के नेतृत्व में सोपा जायेगा। महासचिव रणजीत सिंह नाहर ने बताया की प्रस्तावित बिल में आश्चर्यजनक रूप से मवेशियों को कमोडिटी के रूप में परिभाषित करना व लाइव स्टॉक एक्सपोर्ट को कानूनी जामा पहनाने का प्रयास हे जो आमजन की भावनाओं के खिलाफ हे। महासचिव नाहर के अनुसार निर्यात आयात का क्षेत्राधिकार वाणिज्य मंत्रालय के पास ही हे जबकि कृषि मंत्रालय द्वारा इसके लिए विधेयक लाना एक षड्यंत्र का हिस्सा प्रतीत होता हे। मंडल संरक्षक अशोक कुमार मेहता, अशोक नाहर ,चंद्र सिंह कोठारी, ललित सेठिया, अजीत ढिलीवाल व पारस जैन ने प्रस्तावित विधेयक को प्रिंट मीडिया में नही देकर ऑनलाइन ने वह भी 60 दिन की जगह केवल 10 दिन का समय दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए ड्राफ्ट विधेयक को वापस लेने तथा पशु पक्षियों के आयात तक ही सीमित रखने की मांग को लेकर ज्ञापन देने के लिए विभिन्न संस्थाओं,संगठनों,आमजन व समाजजनो से भाग लेने की अपील की है।

Leave a Comment