चित्तौड़गढ़।। पोक्सो न्यायालय द्वितीय के पीठासीन अधिकारी अमित सहलोत ने नाबालिक से दुष्कमर् के मामले में आरोपी को 20 वर्ष का कारावास व 28 हजार रूपये के अथर्दण्ड से दण्डित किया है।
विशेष लोक अभियोजक अफजल मोहम्मद के अनुसार मंगलवाड़ थाना अंतगर्त आरोपी रोनक खान उर्फ शाहरूख खान पिता शरीफ मोहम्मद पठान निवासी पुठोली ने मंगलवाड़ निवासी नाबालिग के साथ बहला-फुसला कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता के परिजनों द्वारा थाने में दर्ज रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी रोनक को गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान पेश किया, जहां 14 गवाह व 28 दस्तावेज के आधार पर पीठासीन अधिकारी ने आरोपी को अलग-अलग धाराओं मे 20 वर्ष का कारावास व 28 हजार रूपये से दण्डित किया।
Post Views: 8,892