- टोबैको फ्री यूथ कैम्पेन हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंस
वीसी में मिशन निदेशक ने टोबैको फ्री यूथ कैम्पेन की प्रभावी क्रियान्विति के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। मिशन निदेशक ने तम्बाकू निषेध के प्रावधानों की प्रभावी क्रियान्विति करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तम्बाकू मुक्ति की दिशा में सभी को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने टोबेको फी यूथ कैम्पेन के संदर्भ में तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान व तम्बाकू मुक्त ग्राम पंचायत पर विस्तार से चर्चा की। कम्युनिटी मोबिलाइजेशन को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कैम्पेन के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया कि कैम्पेन के अंतर्गत उल्लेखनीय कार्य करने वालों को राज्य स्तर पर पुरस्कृत सम्मानित किया जाएगा। अपरान्ह 3 बजे आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग समेत अन्य कई विभागों के आला अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. रामकेश गुर्जर, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पंकज सोनी, उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य), डॉ. जोगेश भारद्वाज, जिला कार्यक्रम अधिकारी भरत कुमार शर्मा टीसीसी केन्द्र प्रभारी काउंसलर टीना दाधीच, डीपीओ, जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक अनिल शर्मा, जिला नोडल अधिकारी, एमएमसीएसबीवाई डॉ. मुनेश कुमार बैरवा जिला आशा समन्वयक, देवी लाल भील उपस्थित रहे।