बड़ीसादड़ी। चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड द्वारा नगर के कृष्ण वाटिका मैदान पर आयोजित 13 दिवसीय सरस खेल महोत्सव में खेलों को देखने के लिए देर रात तक दशर्कों की भारी भीड़ जमा रही।
प्रतियोगिता के मुख्य निणार्यक ओंकार लाल जाट व कबड्डी के कोच शंकर लाल जाट ने बताया, कि रात को दूधिया रोशनी में होने वाले कबड्डी के मुकाबले में खेरमालिया की टीम कास्या को हरा कर फाइनल में पहुंची। इसी तरह करतियास रोमांचक मुकाबले में कदमाली को हराकर फाइनल में पहुंची। कबड्डी के होने वाले इन खेलों में देर रात तक सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी खिलाड़ियों को उत्साहित करते रहे। वॉलीबॉल खेल मैदान पर भी देर रात तक बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों की उपस्थिति में कड़े मुकाबले देखने को मिले। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बोराव और जगपुरा फाइनल में पहुंची, जबकि शूटिंगबाल में खोड़िप और सांगरिया फाइनल में पहुंची। डेयरी चेयरमैन बद्री लाल जाट जगपुरा खेल मैदान पर स्वयं उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साह वधर्न करते रहे। पूरी प्रतियोगिता को सानंद संपन्न कराने के लिए डेयरी चेयरमैन जाट स्वयं सारी व्यवस्थाओं पर खेल मैदान में उपस्थित रहकर नजर रखे हुए दिखे। खिलाड़ियों से डेयरी चेयरमैन जाट परिचय लेकर उनका उत्साहवधर्न भी कर रहे हैं। डेयरी चेयरमैन ने बताया कि सरस खेल महोत्सव में विजेताओं को 17.5 लाख रुपये राशि के पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये जायेंगे। 6 हजार खिलाड़ियों के भाग लेने वाली इस प्रतियोगिता को सुव्यवस्थित संपन्न कराने के लिए 100 से भी अधिक शारीरिक शिक्षक एवं खेल विशेषज्ञ इसमें अपनी सेवाएं दे रहे हैं। क्रिकेट प्रतियोगिता शुक्रवार से प्रारंभ होकर 16 तारीख को समाप्त होगी। क्रिकेट प्रतियोगिता को सुव्यवस्थित संपन्न कराने के लिए खेल मैदान पर उच्च कोटि की दूधिया रोशनी का प्रबंध किया गया है। सभी मैच सांय 5 बजे से देर रात तक चल रहे हैं। सरस डेयरी के कमर्चारी एवं अधिकारी पूरी व्यवस्था को मुस्तैदी के साथ संभाल रहे हैं। खेल मैदान पर चोटिल खिलाड़ियों को मेडिकल टीम तत्परता पूणर् सेवाएं देते दिखी। इस अवसर पर डेयरी डायरेक्टर भरत आंजना, शंकर जाट धनोरा, ममतेश शमार्, यु.का. प्रदेश महासचिव संतोष अहीर, मनोज बाबेल, प्रकाश जाट, देवी लाल मेघवाल, मोहन कंवरपुरा, पारस, अनुराग जैन, सरपंच रमेश धाकड, मांगी लाल पुनावली, गिरधारी लाल, दिनेश पुरी, शम्भू लाल, राहुल शमार्, गणपत पुरी, रवि जयसवाल, महेश टांक, अंकित जाट, विजय भाटी, समिति सचिव, शारीरिक शिक्षक, खिलाडी एंव बडी संख्या में दशर्क उपस्थित रहे।