चित्तौड़गढ़। हजरत कमरू शाह दाता (र.अ.) का 46वां सालाना तीन दिवसीय उर्स बुधवार को परचन कुशाई के साथ शुरू हुआ।
खिदमतगार रुस्तम खान ने बताया, कि हर साल की तरह इस वर्ष भी शहर के निंबाहेड़ा रोड़ स्थित हज़रत कमरू शाह दाता (र.अ.) का सालाना 46वां उर्स का आगाज परचम कुशाई के साथ हुआ। बुधवार उर्स मुबारक के पहले दिन परचम कुशाई के साथ मौलाना शमशाद कादरी फतिहा ख्वानी पड़ी व तबरूक तकसीम किया गया।
3 दिवसीय उर्स के दौरान दूसरे दिन सांय को मिलाद शरीफ़ होगी, अंतिम दिन रेलवे स्टेशन स्थित चार मीनारा मस्जिद से जुलूसपूर्वक चादर शरीफ दरगाह में पेश की जाएगी, जिसके बाद लंगर का आयोजन, महफिल व बाहर से आए कव्वाल सूफियाना अंदाज में कलाम पेश करेंगे व रात्रि में कुल की रस्म अदा करने के साथ उस संपन्न होगा।
बुधवार शाम को परचम कुशाई के दौरान मोहम्मद सलीम, हमीद न्यागर,यूसुफ खान, युनुस खान,अमीर हुसैन, मोहम्मद शफी, ताहिर अहमद, सौराभ खान, रफीक खान, आसिफ खान, शानू खान सहित बाहर से जायरीन उपस्थित रहे।