- ‘दूधिया रोशनी में दिखेगा खिलाड़ियों का दम- खम
- अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की उपस्थिति विशेष आकर्षण
- विजेताओं को लाखों की इनामी राशि होगी वितरित

चित्तौड़गढ़। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘‘खेलो इंडिया’’ की तर्ज पर आगामी 10 से 14 जून तक जिला मुख्यालय पर इंदिरा गाँधी स्टेडियम मे आयोजित ‘‘विधायक खेल महाकुम्भ-खिलाड़ियों के साथ ही’’ खेल प्रेमियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र रहेगा। मीडिया प्रभारी मनोज पारिक ने बताया कि चित्तौड़गढ विधायक चंद्रभान सिंह आंक्या की पहल पर आयोजित विधायक खेल महाकुम्भ मे चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की क्रिकेट, कब्बडी, वालीबाल और रस्सा कस्सी की टीमें भाग लेगी। खेल महाकुम्भ का उद्धाटन 10 जून को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं स्थानीय सांसद सी.पी. जोशी एवं नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ के आतिथ्य में होगा। केंद्र सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजन स्थल इंदिरा गाँधी स्टेडियम मे केंद्र की जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
टीमों के साथ खिलाडी भाग लेंगे
विधायक खेल महाकुम्भ के अधिकांश मैच शाम को दूधिया रोशनी मे होंगे। क्रिकेट मैच में अधिक टीमे होने से सुबह भी मैच खेले जायेंगे। प्रतियोगिता मे क्रिकेट, कबड्डी, वॉलीबाल एवं रस्सा कस्सी की कुल 250 से 300 टीमें भाग लेगी
विधायक खेल महाकुम्भ के अधिकांश मैच शाम को दूधिया रोशनी मे होंगे। क्रिकेट मैच में अधिक टीमे होने से सुबह भी मैच खेले जायेंगे। प्रतियोगिता मे क्रिकेट, कबड्डी, वॉलीबाल एवं रस्सा कस्सी की कुल 250 से 300 टीमें भाग लेगी

- प्रतियोगिता के लिए लगभग 1850 खिलाड़ियों ने पंजीकरण करवाया
लाखों के नगद इनाम, खिलाड़ियों मे उत्साह
निःशुल्क इंट्री के साथ विधानसभा स्तर पर आयोजित किसी खेल प्रतियोगिता मे पहली बार इतनी बड़ी इनामी राशि रखी गई हैं। क्रिकेट, कब्बडी और वाॅलीबाल मे प्रथम विजेता को 1,11,111/- रूपये का नगद इनाम दिया जायेगा। द्वितीय पर 51,111/- तृतीय पर 21,111/- एवं चतुर्थ स्थान के लिए 11,111/- की नगद राशि खिलाड़ियों के उत्साह का कारण हैं। रस्सा कस्सी (पुरूष/महिला) मे प्रथम 21,111/- द्वितीय 11,111/- तृतीय 5111/- एवं चतुर्थ स्थान के लिए 2111/- राशि रखी गई हैं। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र के साथ ड्रेस किट भी दिया जायेगा। - अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों की उपस्थिति आकर्षण का केंद्र
विधायक खेल महाकुम्भ में खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए क्रिकेट के अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी पीयूष चावला और कब्बडी के संदीप नरवाल एवं राकेश नरवाल उपस्थित रहेंगे। क्रिकेट के अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी पीयूष चावला गेंदबाजी मे अपनी एक अलग पहचान रखते हैं। हाल ही में संपन्न हुई इंडियन प्रीमियर लीग मे उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा हैं। अर्जुन व भीम अवार्ड से सम्मानित कब्बडी खिलाडी संदीप नरवाल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर डिफेंडर के रुप में तो राकेश लेफ्ट राइडर के रूप मे पहचाने जाते हैं। दोनों ही खिलाडी कब्बडी लीग के भी प्रमुख खिलाडी हैं। - विधायक मद से विजेता टीमों के क्षेत्र का भी विकास
खिलाड़ियों को नगद इनाम देने के साथ ही विजेता टीम के क्षेत्र को विधायक मद से विकास कार्य के लिए प्राथमिकता दी जायेगी। प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ नंबर पर रहने वाली टीमों के क्षेत्र को विधायक मद से क्रमशः 5 लाख, 2.5 लाख, 1.5 लाख एवं 1 लाख की राशि विकास कार्यों के लिए स्वीकृत की जाएगी।
युवा आगे आये, जमीनी स्तर से प्रतिभाओं को निखारने की कवायद – आक्यां
विधायक खेल महाकुम्भ को लेकर बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता मे विधायक चंद्रभान सिंह आंक्या ने कहा कि स्थानीय स्तर पर कई ऐसी युवा प्रतिभाएँ हैं जिनको उचित मंच नहीं मिलता। विधायक खेल महाकुम्भ इसी दिशा में एक कदम हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी की खेलो इण्डिया की महत्वाकांक्षी सोच को आगे लें जाते हुए भविष्य मे भी इस आयोजन की निरंतरता का प्रयास रहेगा।
प्रेस वार्ता में पूर्व सभापति सुशील शर्मा, खेल महाकुम्भ संयोजक पूर्व प्रधान प्रवीण सिंह राठौड़, नगर मण्डल अध्यक्ष सागर सोनी, सावा रतन डांगी घोसुण्डा दिनेश शर्मा, बस्सी भंवर सिंह खरडीबावडी, चन्देरिया रोहिताश्व जाट, भदेसर पवन आचार्य, पूर्व जिला उपाध्यक्ष भोलाराम प्रजापत, जिला कोषाध्यक्ष शेलेन्द्र झंवर, नगर महामंत्री अनिल ईनाणी, ओम शर्मा, पुरण सिंह राणा, रवि विराणी, किशन गुर्जर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Post Views: 12,161