एक किलो अवैध अफीम के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • अफीम व मोटर साईकिल जब्त

चित्तौड़गढ़। रविवार को सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान मोटर साईकिल सवार दो व्यक्तियों के कब्जे से एक किलोग्राम अवैध अफीम जब्त कर मोटर साईकल सवार दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पंजाब निवासी दोनो आरोपी मोटर साईकिल की पेट्रोल टंकी के नीचे टूल बॉक्स में अवैध अफीम छिपा कर ले जा रहे थे।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि एएसपी बुगलाल व डीएसपी निम्बाहेडा आशीष कुमार के सुपरविजन में सदर निम्बाहेड़ा थानाधिकारी वीरेन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक के निर्देश पर सदर थाने के उप निरीक्षक आजाद पटेल मय जाप्ता द्वारा रविवार को चित्तौडगढ-नीमच हाईवे रोड वण्डर चौराया पर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान नीमच की तरफ से एक मोटर साईकिल हीरो होण्डा पेशन प्लस पर दो व्यक्ति बैठे हुये आये, जिसे रोका जाकर नियमानुसार तलाशी ली गई तो पट्रोल की टंकी के नीचे टुल किट बॉक्स के अन्दर एक प्लास्टिक की थैली मे अवैध अफीम भरी हुई मिली, जिसका वजन एक किलोग्राम हुआ। अवैध अफीम परिवहन करने वाले मोटर साईकल सवार पंजाब के तपाला थाना डेरा बाबा नानक जिला गुरूदासपुर निवासी 45 वर्षीय अवतार सिंह पुत्र कश्मीरसिंह जट सिख एवं तलवण्डी गौराया थाना डेरा नानक जिला गुरूदासपुर निवासी 30 वर्षीय दीपक मसीह पुत्र मंजीत मसीह ईसाई को गिरफ्तार कर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अवैध अफीम की खरीद फरोख्त के संबंध मे विस्तृत अनुसंधान जारी है।

Leave a Comment