चित्तौड़गढ़। राउमावि अरनियापंथ में अध्यापिका निर्मला अग्रवाल का उल्लेखनीय सेवाओं के लिए बुधवार को अभिनंदन किया गया।
साअरनियापंथ प्रधानाचार्य अभिषेक चाष्टा ने बताया कि 31 वर्ष की राजकीय सेवाओं के लिए निर्मला अग्रवाल एवं उनके परिजनों का विद्यालय परिवार ने माल्यापर्ण और उपरना पहनाकर स्वागत किय। इस अवसर पर अग्रवाल एवं उनके परिवार ने विद्याथिर्यों के लिए वाटर कुलर भेंट किया। अभिनन्दन समारोह में विद्यालय परिवार से ललिता लोढा, दुर्गा धाकड़, उषा दशोरा, रेणु पंडित, मधु माहेश्वरी, नीलू शर्मा, शबनम पठान, महिपाल सिंह एवं परिवारजन आयुषी अग्रवाल, अर्पिता अग्रवाल और विकास अग्रवाल उपस्थित रहे।
Post Views: 4,762