चित्तौड़गढ़। जिले के जावदा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक बोलेरो पीकअप गाड़ी से 716 किलो 100 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त किया है। आरोपी मौके से फरार हुए, एक आरोपी को नामजद कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि एएसपी रावतभाटा सुभाष चन्द्र मिश्रा के निर्देश पर एसएचओ जावदा कमलचन्द मीणा उ0नि० अपने थाने के जाप्ता एएसआई गोविदराम हैडकानि ईश्वरसिंह, कानि सुरेश, कानि. प्रकाशचन्द्र व लक्ष्मण के साथ बालागजं चौराहा पहुँच नाकाबंदी शुरू की। नाकाबंदी के दौरान आने जाने वाले वाहनो को चैक कर रहे थे कि जावदा की तरफ से एक सफेद कलर की महिन्द्रा पीकअप बोलेरो आती हुई नजर आई जिसे चैक करने के लिए पुलिस ने हाथ का ईशारा किया तो पीकअप चालक एक बार पीकअप की गति कम कर तुरन्त ही तेज गति कर नाकाबंदी तोड़कर घाटे की तरफ भगा कर ले गया। जिसका पिछा किया तो उक्त महिन्द्रा पीकअप को चालक व खलासी ने घाटे मे रोड के किनारे पिकअप को खड़ी कर दोनो तरफ की फाटके खोल चालक व खलाशी नीचे कुद रात्रि का समय होने से अन्धेरे का फायदा उठाकर जंगल मे भागे, जिनको ड्रैगन लाईट व टार्च की सहायता से पुलिस जाप्ता ने पीछा किया मगर नही मिले। खलासी साईड की तरफ पिकअप से नीचे कुदने वाले व्यक्ति को टार्च की सहायता एएसआई गोविन्दराम ने देवपुरा गोपालपुरा थाना जावदा जिला चित्तौडगढ निवासी हिरालाल पुत्र श्योलाल धाकड होना पहचाना।
पिकअप चालक व खलासी द्वारा को पीकअप छोड़ कर भागने से वाहन में अवैधानिक वस्तु या अवैध अफीम डोडाचूरा होने की पूर्ण संभावना होने से महिन्द्रा पीकअप बोलेरो की नियमानुसार तलाशी ली गई तो कुल 43 काले रंग के प्लास्टीक के कट्टे में अवैध अफीम डोडा चुरा अधकुचला भरा होने से वजन किया तो 716 किलो 100 ग्राम हुआ। उक्त महिन्द्रा पीकअप को एवं सभी अफीम डोडायुक्त प्लास्टिक के कटटो को नियमानुसार जब्त किया गया। थाना जावदा पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान जारी है।
