चित्तौड़गढ। भारत की प्रमुख सीमेंट और रेडी मिक्स्ड कॉंक्रीट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड की राजस्थान स्थित यूनिट आदित्य सीमेंट वर्क्स को 17वें सीआईआई आईटीसी सस्टेनेबिलिटी अवार्ड्स में एक्सीलेंस फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट के अवार्ड से सम्मानित किया गया। आदित्य सीमेंट वर्क्स की नीतियों, कार्यशैली और परिणामों ने उन्हें 50 करोड़ रुपये से 499 करोड़ रुपये के टर्नओवर करने वाली कंपनियों की श्रेणी में यह सम्मान दिलाया। पर्यावरण प्रबंधन के क्षेत्र में यूनिट द्वारा किए गए सतत व्यवसाय में बेहतरी के अपने प्रयासों और व्यवसाय में श्रेष्ठता से सतत समावेशी बनने के तरीकों की खोज करने के लिए उन्हें इस अवार्ड से सम्मानित किया गया। भारत में विभिन्न क्षेत्रों से कुल 27 मेन्युफेक्चरिंग यूनिट्स अंतिम दौर के लिए चयनित हुई थीं, जिनमें से आठ को विजेता घोषित किया गया और आदित्य सीमेंट वर्क्स सीमेंट क्षेत्र से सम्मानित होने वाली एकमात्र यूनिट है जिसे एक्सीलेंस अवार्ड दिया गया। यूनिट ने अल्ट्राटेक के सस्टेनेबिलिटी के प्रयास को अपनाते हुए विशेष रूप से डीकार्बाेनाइजेशन, सर्कुलर इकोनॉमी, बायोडायवर्सिटी, वॉटर पॉज़िटिविटी, सेफ ऑपरेशन्स और कम्युनिटी डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में प्रशंसनीय कार्य किया है।