चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर शहर स्थित महावीर व्यायाम शाला परिसर में आयोजित हुए कुश्ती दंगल का उद्घाटन किया। दंगल का संचालन ओम सुखवाल द्वारा किया गया जिसमें चित्तौड़गढ़ एवं प्रतापगढ़ जिले के पहलवानों द्वारा भाग लिया गया। व्यायामशाला में उपस्थित पहलवानों का स्वागत कैलाश गुर्जर सामरी द्वारा किया गया।
आक्या ने महाराणा प्रताप को याद करते हुए उनकी देशभक्ति, वीरता, शौर्य, त्याग एवं बलिदान का उल्लेख करते हुए सभी से महाराणा प्रताप के जीवन व उनके आदर्शों का अनुसरण करने का आह्वान किया। कुश्ती दंगल के आयोजन की सराहना करते हुए आक्या ने कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजन नियमित रूप से होते रहने चाहिए ताकि चित्तौड़गढ़ जिले के पहलवान भी न केवल अपना नाम बल्कि जिले का नाम भी राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर सकें। कुश्ती हमारे प्राचीन खेलों में से एक है जो कि काफी लोकप्रिय भी हैं।
इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ मण्डल महामंत्री अनिल ईनाणी, विश्वनाथ टांक, न्यास पूर्व चेयरमैन सुरेश झंवर, नगर परिषद चेयरमैन सुशील शर्मा, पार्षद रामचन्द्र गुर्जर, मुन्ना गुर्जर, हरीश ईनाणी, व्यायामशाला के मंत्री मनोज सोनी, तेजपाल सुराणा, विनय सोनी, राजकुमार सोनी, हिन्दू जागरण मंच के राजकुमार कुमावत, श्रवण सोनी, मनोज साहू, अन्तर्राष्ट्रीय कोच रामरतन गुर्जर, पीटीआई लक्ष्मीनारायण, हरीश राजोरा, योगेन्द्र सेन नाथुद्वारा, पहलवान कमल गुर्जर, रणधीर सिंह, श्रीलाल गुर्जर, अजय शर्मा छोटीसादडी, राष्ट्रीय पदक प्राप्त प्रभू गुर्जर, देवकिशन गुर्जर, सत्यनारायण माली, दिनेश सोनी, खेमराज गुर्जर सहित महावीर व्यायामशाला के पदाधिकारी, पहलवान एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।