बिजली दरों में लगातार वृद्धि को लेकर भाजपा ने किया प्रदर्शन

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा बिजली की दरों मे लगातार की जा रही वृद्धि से आमजन को राहत दिलाने की मांग करते हुए भाजपा विधानसभा क्षेत्र द्वारा विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के नेतृत्व में अति कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। मनोज पारीक ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा बिजली की दरों में लगातार वृद्धि की जा रही है। आमजन को मंहगी बिजली दर से राहत की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट चौराहा पर नारेबाजी एवं विरोध प्रदशर्न करते हुए विधायक आक्या, कमलेश पुरोहित, रघु शमार्, नगर अध्यक्ष सागर सोनी, भंवर सिंह, सुधीर जैन, सुशील शमार्, शैलेंद्र झंवर, अनिल ईनाणी, ओमप्रकाश शमार्, विश्वनाथ टांक, हषर्वधर्न सिंह, प्रवीण सिंह राठौड़, रवि विरानी, शिवराज सिंह, रामेश्वर धाकड़, बालकिशन भोई, रश्मि सक्सैना ने ज्ञापन सौंपकर शीघ्र प्रभाव से बढ़ी हुई दरों को वापस लेने की मांग की। विधायक आक्या ने कहा कि पूवर्वती भाजपा सरकार में जो फ्यूल सरचाजर् 18 पैसे प्रति यूनिट था, जिसे वतर्मान गहलोत सरकार ने बढाकर 60 पैसे प्रति यूनिट औसत कर दिया। 2018 में बिजली की प्रति यूनिट दरें 5 रूपए 55 पैसे थी उसे बढाकर 11 रूपए 90 पैसे कर दिया। राजस्थान में विद्युत उत्पादन निगम के 10 थमर्ल व हाइडल प्लांट और 3 अन्य पावर प्लांट हैं जिनकी कैपेसिटी 8597.35 मेगावाट बिजली उत्पादन की है, लेकिन सरकार की नीतियों के चलते कोयले की कमी, तकनीकी खराबी का बहाना बनाकर यह उत्पादन घटकर महज 3500 से 4000 मेगावाट रह गया।

भाजपा पदाधिकारियों ने कांग्रेस सरकार के कूप्रबंधन पर विरोध दजर् करते हुए ज्ञापन में प्रति माह 5 से 7 थमर्ल पावर प्लांट बंद होने का आरोप लगाया। ज्ञापन में आम जनता को बढ़ती बिजली दरों, लगातार बढ़ रहे फ्यूल सरचाजर् से आमजन को राहत प्रदान कराने की मांग की। इस दौरान हरि सिंह जाट, राजन माली, शेखर शमार्, रामगोपाल ओझा, आदित्य वीर सिंह, गोपाल नीलमणि, अनिल भटनागर, मोनू सलूजा, सुनील लड्ढा, युवराज आयर्, सत्यरायण वैष्णव, सुनील रजक, राजेश मीणा, पाषर्द छोटू सिंह शेखावत, मुन्ना गुजर्र, मनोज मेनारिया, अशोक जोशी, हरीश गुरनानी, रजनीश भट्ट, सतपाल दुआ, जाकिर, फतह लाल भड़कत्या, राजेश मोची, अर्जुन जोनवाल, जीवन चौधरी, अजय चौधरी, फतह सिंह, अशोक पालीवाल, मंजू नाहटा, देवी लाल जाट आदि उपस्थित थे।

 

Leave a Comment