चित्तौड़गढ़। विद्या निकेतन गांधीनगर में आयोजित दुगार्वाहिनी के सात दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में द्वितीय दिन दुगार्वाहिनी प्रांत संयोजिका लता पंड्या के मुख्य आतिथ्य में भारत माता, मां दुर्गा, राम दरबार के चित्र पर द्वीप प्रज्ज्वलन, माल्यापर्ण के साथ बौद्धिक सत्र प्रारम्भ हुआ। मुख्य वक्ता क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजाराम ने बहनों को विहिप की स्थापना के उद्देश्य के साथ ही श्रीराम जन्म भूमि के आंदोलन में विहिप की भूमिका को स्पष्ट कर राम मंदिर निर्माण विषय पर जानकारी दी। संचालन प्रीति साहू ने किया। अतिथि का परिचय ऐश्वर्या रावत, सुभाषित के लिए भावना कुमावत, काव्य गीत खुशी दाधीच द्वारा करवाया गया। ललिता पालीवाल, पायल वैष्णव ने श्रीफल और उपारना ओढ़ाकर अतिथि का स्वागत किया। दोपहर के चर्चा सत्र में सुमित्रा जाट व निशा शर्मा ने संगठन में कार्यकर्ता के गुण व व्यवहार विषय पर चर्चा की। दुगार्वाहिनी की 19 मई को पाडन पोल से शौर्य यात्रा प्रारंभ होगी जो मिठाई बाजार, सदर बाजार, गोल प्याऊ चौराहा, सुभाष चौक होते हुए महावीर व्यायामशाला पहुँचेगी। शौर्य यात्रा के दौरान विभिन्न चौराहों पर दुर्गा वाहिनी द्वारा अखाड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।
