आग से शोरूम के यार्ड पड़ी कारों में नुकसान

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। शहर के निंबाहेड़ा मार्ग पर स्थित एक कार शोरूम के पास बने खाली प्लॉट में रखी वाहनों में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई, रविवार रात्रि को तेज आंधी चलीं थी जिसके चलतेप्रा रंभिक तौर पर खाली पड़े भूभाग पर लगी डीपी में स्पार्किंग होने से आग लगने का कारण माना जा रहा है।  

सूचना पर सदर थाना के सहायक उपनिरीक्षक कालुसिंह मय जाब्ता मौके पहुंचे,वहीं नगर परिषद की एक दमकल तथा आदित्य बिरला सीमेंट की एक दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। वही शोरूम के संचालक गौरव दासानी भी मौके पर पहुंचे आग बुझाने के बाद मलबे को जेसीबी से हटाया गया। शो रूम के ही पास में खाली पड़े भू भाग में रखी लगभग आधा दर्जन सेेअधिक कारो में आग से नुकसान हुआ है। 

 

Leave a Comment