वरिष्ठ पत्रकार खुर्शीद एजाजी को शोकसभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

निंबाहेड़ा। नगर के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार खुर्शीद एजाजी के आकस्मिक निधन पर शुक्रवार  को पंचायत समिति स्थित सभागार में वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी डॉ.जे.एम.जैन की अध्यक्षता में नगर के मीडियाकर्मियों द्वारा शोकसभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर वक्ताओं ने वरिष्ठ पत्रकार खुर्शीद ऐजाजी के आकस्मिक निधन को क्षेत्र के पत्रकारिता जगत के लिए अपूर्णीय क्षति बताते हुए कहा कि वे पिछले 35 वर्षों से समाचार संप्रेषण में अपना विशेष योगदान दे रहे थे, साथ ही वे कई समाचार पत्रों से जुड़े हुए थे।

वक्ताओं ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार ऐजाजी अपने आप मे पत्रकारिता के शिक्षण संस्थान थे। साथ ही सुंदर हस्त लेखन एवं समाचारों की कसावट उनकी पहचान थी , उनके कम शब्दों में प्रभावशाली अभिव्यक्ति के सभी कायल थे। इस दौरान शोक सभा मे उपस्थित पत्रकारों ने 2 मिनट का मौन रखकर व उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर वरिष्ठ पत्रकार ऐजाजी को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का संचालन रजनीश गोठवाल ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार भजन जिज्ञासु, संतोष जैन, तरुण सालेचा, आनंद सालेचा, दिलीप बक्षी, सुरेश बोहरा, मनोज सोनी, एसएस अग्रवाल, अशरफ मेव, वजाहत खान, समीर खान, बिहारीलाल सोलंकी, अशोक टेलर, मदन्नाथ सोनिगरा, भागचंद बच्चानी, शकील अहमद, निशांत अग्रवाल, शरीफ मेव, ऋषिराज मुलानी, मोईन खान, नरेश मेनारिया,पप्पू देतवाल, फैसल खान, नुसरत खान,अभिषेक शर्मा, बज्मे सागर संस्था के एजाज अहमद, कृति संस्थान के सचिव सिराज अहमद, मददगार सोसायटी के शाकिर खान आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment