चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लि. द्वारा बैंकिंग कार्य का 23वां स्थापना दिवस आज मनाया जा रहा है, इस अवसर पर रविवार, दोपहर 2 बजे इन्दिरा प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम में सदस्यों की आमसभा बैंक अध्यक्ष डाॅ. आई.एम. सेठिया की अध्यक्षता एवं निदेशक मण्डल सदस्यों के सानिध्य में आयोजित की जायेगी।
प्रबन्ध निदेशक श्रीमती वन्दना वजीरानी के अनुसार आमसभा में गत बैठक में सम्पन्न कायर्वाही, वार्षिक अंकेक्षित लेखे, बजट सहित एजेण्डा बिन्दुओं पर चर्चा की जायेगी एवं बैंक अध्यक्ष द्वारा निदेशक मण्डल की ओर से वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जायेगा, साथ ही सदस्यों को दिये जाने वाले 10 प्रतिशत लाभांश की घोषणा की जायेगी। आमसभा में अरबन सेवा सम्मान, वरिष्ठजन सम्मान के साथ ही नवीन प्रतापगढ़ शाखा के सम्बन्ध में कार्ययोजना प्रस्तुत की जायेगी। प्रबन्ध निदेशक वजीरानी के अनुसार आमसभा में माननीय सदस्य ही भाग ले सकेंगे।
उपाध्यक्ष शिवनारायण मानधना के अनुसार आमसभा की व्यापक तैयारियां की जा रहीं है एवं विभिन्न कमेटियों के माध्यम से स्टाॅफगणों को दायित्व सौपें गये है। इस सम्बन्ध में आयोजित स्टाॅफ बैठक में प्रबन्धक (प्रशासन) जे.पी. जोशी एवं महाप्रबन्धक दिनेश खण्डेलवाल ने कार्य विभाजन किया। बैंक अध्यक्ष डाॅ. सेठिया एवं उपाध्यक्ष मानधना ने सदस्यों से आमसभा में भागीदारी का निवेदन किया।
