चित्तौड़गढ़। मनरेगा लोकपाल डाॅ. प्रतिभा तिवारी ने ग्राम पंचायत सतखण्डा में मनरेगा योजनांतर्गत एनिकट गहरीकरण कार्य का औचक निरीक्षण किया। तिवारी ने मेट को निर्देशित किया कि श्रमिकों से आंवटित कार्य सही समय पर पूर्ण करवाया जायें एंव श्रमिकों को समूहवार कार्य का आवंटन किया जाए। कार्य स्थल पर कनिष्ठ तकनिकी सहायक लोकेंद्र सिंह कानावत उपस्थित थे। तिवारी ने ग्राम पंचायत सतखण्डा एंव कायार्लय में रजिस्टर की जांच की। सतखण्डा में महंगाई राहत शिविर का भी निरीक्षण कर मनरेगा योजनांतर्गत मिल रहे अतिरिक्त 25 दिवस के रोजगार एंव अन्य योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी।
Post Views: 2,559