इंदिरा रसोई में नि:शुल्क भोजन, राहत कैंप में 21 किलो लड्डू बांटे, गायों को चारा खिला मनाया सीएम गहलोत का जन्मदिन

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिवस पर राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत के नेतृत्व में शहर में स्थापित सभी 9 इंदिरा रसोई में नि:शुल्क भोजन, गौ शाला में गायों को चारा खिलाकर एवं चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के महंगाई राहत के 11 स्थाई केंपो में केक व लडडू वितरित कर मनाया गया।

राज्यमंत्री जाड़ावत ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिवस पर 3 मई को चित्तौड़गढ़ के 9 इंदिरा रसोई में जरूरतमंदों को मिठाई के साथ निःशुल्क भोजन उपलब्ध करवाया गया एवं चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के मंहगाई राहत के 11 स्थाई कैंप में आमजन को 21-21 किलो देशी घी के लडडू बांटे गए।

इसी क्रम में रोडवेज बस स्टेंड स्थित इंदिरा रसोई पर सभापति संदीप शर्मा, पीसीसी सदस्य प्रमोद सिसोदिया, पूर्व चेयरमैन रमेशनाथ योगी, युवा नेता अभिमन्यु सिंह जाड़ावत एवं गांधी नगर स्थित गौशाला पर वरिष्ठ नेता प्रेम प्रकाश मूंदड़ा शहर,कांग्रेस अध्यक्ष अनिल सोनी, संगठन हेरीटेज मंडल अध्यक्ष बालमुकुंद मालीवाल, महामंत्री महेश काकानी हेरीटेज मंडल की उपस्थिति में महिला जनप्रतिनिधि पार्षद उमा सुराणा, मंजू मुंदड़ा, उपाध्यक्ष कालिका जैन, विकलांग संस्थान की प्रीति तनेजा के हाथो केक कटवाकर गौमाता को गुड एवं हरा चारा खिलाकर मनाया गया।

नगर परिषद क्षेत्र स्थित मेवाड़ विकलांग सेवा संस्थान द्वारा संचालित इंदिरा रसोई रोडवेज बस स्टेण्ड , सांवलिया हॉस्पीटल परिसर, रेल्वे स्टेशन के बाहर, सुभाष चौक सिटी, पन्नाधाय बस स्टेण्ड, सब्जी मण्डी बुंदी रोड़, किला रोड, रिको चंदेरिया, चंदेरिया मैन रोड, बालाजी मंदिर के पास 3 मई को सभी जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन कराकर चित्तौड़गढ़ शहर सांवरिया विश्रांति गृह सर्वोदय आश्रम चंदेरिया कुंभानगर सामुदायिक भवन चित्तौड़गढ़ शहर सांवरिया विश्रांति गृह सर्वोदय आश्रम चंदेरिया कुंभानगर सामुदायिक भवन पर केंप प्रभारी की मौजूदगी व कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में केक काट कर देशी घी के लडडू वितरित किए गए।

Leave a Comment