चित्तौड़गढ़। हजरत काजी चलफिर शाह रहमतुल्लाह अलेह के 95वें उर्स के मौके पर काजी पिया ब्लड फाउंडेशन द्वारा 3 मई को दरगाह परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। मुबारिक खान ने बताया कि काजी सरकार के उर्स के मौके पर आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रम की श्रृंखला में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होने बताया कि रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक रक्तदाता को फाउंडेशन की ओर से एक हेलमेट स्मृति चिन्ह के रुप में भेंट किया जाएगा। रक्तदान शिविर में 200 यूनिट से अधिक रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है। शिविर को लेकर सेकेट्री फरीद खान, जाहिद हुसैन नीलगर, हुसैनी जिम्मी, आदिल हुसैन, सबा खान, अमानत अली सहित अन्य तैयारियों में लगे हुए हैं।
Post Views: 2,422