चित्तौड़गढ़। चित्तौड़ सीमेन्ट वर्क्स एम्पालाईज एकता यूनियन द्वारा सोमवार को विश्व मजदूर दिवस मनाया गया। श्रमिको ने जोश खरोश के साथ चन्देरिया स्थित यूनियन कार्यालय पर मई दिवस के शहीदो को याद किया, लाल झण्डा हाथ में लेकर विश्व मजदूर दिवस जिन्दाबाद, मई दिवस के शहीदों को लाल सलाम, मजदूर एकता जिन्दाबाद के नारे लगाये। सभा की अध्यक्षता शिवदान सिंह ने की। जिला महासचिव आर.के. सिंह ने मई दिवस के शहीदों के संदर्भ में श्रमिक को बताते हुए सभी मजदूरो को एक होकर पूँजीवादी और सामन्तवादी ताकतों से लड़ने की सलाह दी।
पेंशनर्स ने मनाया मजदूर दिवस
मजदूरों और श्रमिकों को सम्मान देने के उद्देश्य से हर वषर् मजदूर दिवस मनाया जाता है। इस कड़ी में सोमवार को राजस्थान पेन्शनर समाज एवं केन्द्रीय कमर्चारी पेन्शनसर् एवं फैमिली पेन्शनसर् एसोसिएशन के संयुक्त बेनर तले राजस्थान पेन्शनर समाज के नव भवन मे मजदूर दिवस मनाया गया। कायर्क्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण दशोरा, विशिष्ठ अतिथि हरपालसिंह राठी थे, जबकि कायर्क्रम की अध्यक्षता बीएल ओझा ने की। कायर्क्रम मे वक्ताओं ने मजदूरों के अधिकारियों और मजदूरों के संघषर्, उनके आन्दोलनों को याद किया। पेन्शनर के अधिकारों, उनकी समस्याओं और सम्मान पर चचार् की। इस अवसर पर कालूराम जीनगर, सत्यनारायण सिकलीगर, लक्ष्मीनारायण परमार, कृष्णगोपाल सोनी, मधुसुदन शमार्, सुरेशचन्द्र न्याति, मिठूदास बैरागी, मदनलाल विजयवगीर्य, पवन पोखरना, समशुदीन, गोविन्दलाल जैन, कन्हैयालाल पुरोहित, हरीशचन्द्र गौड, ईश्वरसिंह राणावत, प्रदीप दीक्षित, कमलकांत शमार्, शांतिलाल नागौरी, गिरिराज प्रसाद शमार्, सोहनलाल पांडिया, सत्यनारायण ईनाणी, एम.जेड खा, यशवंत दशोरा, पुष्पकांत शमार्, मनोहर सोनी, जोगेन्द्रसिंह होडा, देवीलाल दशोरा आदि ने विचार रखे।
विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष ओमी पुरोहित तथा सचिव भानु कुमार के निदर्ेशानुसार सोमवार को श्रमिक दिवस पर महात्मा ज्योति बा फूले राजकीय आवासीय छात्रावास में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित छात्राओं को बताया कि यह दिवस उन श्रमिक वगर् को समपिर्त है जो अपना खून-पसीना बहा कर अथक परिश्रम करके विश्व के विभिन्न हिस्सों में दिन रात काम करके उस देश की प्रगति में अपना अमूल्य योगदान देते हैं। इसके साथ ही श्रमिकों के उत्थान के लिए तथा सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए अन्त में बाल विवाह निषेध अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर पेम्पलेट्स वितरित किए।
श्रमिको का किया सम्मान
विश्व मानव अधिकार एसोसिएशन की तरफ से अन्तरार्ष्ट्रीय मजदूर दिवस पर संस्था की ओर से सभी श्रमिकों का सम्मान किया गया। लीला आगाल, आशा पोखरना, मंजु तोषनीवाल ने बताया कि श्रमिक दिवस के मौके पर कामगार वगर् का सम्मान हमारा कतर्व्य बनता है। समाज मंे जितने भी नवनिमार्ण, साफ सफाई या अन्य मेहनती कायर् श्रमिकों के कारण ही सम्भव है और ये श्रमिक हम सभी को श्रमशील बनने की प्रेरणा देते है। अनिता टोंग्या, मधु आगाल, शशी जागेटिया ने सभी श्रमिकों को गमछे ओढाकर सम्मान किया। मुख्य प्रवक्ता जया तोषनीवाल, मोनिका चण्डक, सीमा जाजू, खुशबु सुखवाल ने सभी का तिलक लगाकर स्वागत किया। संगीता कलंत्री, शीला भराडिया व नेहा जागेटिया ने बताया कि श्रमिकों को चप्पल, गमछा, अल्पाहार दिया। इस अवसर पर मन्जु आगाल, शिप्रा आगाल व तरूणा जागेटिया आदि ने पुष्पवषार् कर सभी का स्वागत किया।
