चित्तौड़गढ़। शहर के महाराणा प्रताप सर्कल पर कलेक्टर निवास के सामने बुधवार को एक ऑटो में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई, ऑटो पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो गया।
सूचना पर पहुंची दमकल की गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया। जिला विशेष शाखा के हेड कांस्टेबल रवि मोहन ने बताया कि बुधवार दोपहर वह किसी कार्य से प्रताप सर्किल के समीप जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में चलते ऑटो से धुआं उठने लगा, इस पर चालक तुरंत ऑटो साईड में खड़ा कर नीचे उतर गया। इस बीच आग तेजी से फैल गई, जिससे ऑटो पूरी तरह जल गया। गनीमत यह रही कि उसमें कोई सवारियां नहीं बैठी थी, अन्यथा गंभीर दुर्घटना हो सकती थी। रवि मोहन ने तुरंत दमकल और सदर थाना पुलिस को सूचना दी, जिस पर नगर परिषद की दमकल ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। घटना के दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
ट्रांसफॉर्मर में लगी आग
शहर कोतवाली के समीप स्थित पशु चिकित्सालय के बाहर लगे विद्युत ट्रांसफॉर्मर में बुधवार दोपहर शॉर्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई। जिसे नगर परिषद की दमकल ने पहुंचकर बुझाया। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर के समय कलेक्ट्रेट रोड पर पशु चिकित्सालय के बाहर लगे ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सकिर्ट के चलते भीषण आग लग गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना विद्युत विभाग और दमकल को दी। जिस पर विद्युत सप्लाई बंद कर मौके पर पहुंची नगर परिषद की दमकल ने आग पर काबू पाया।