4 हज़ार लीटर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ जब्त, आरोपी फरार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • पुलिस व रसद विभाग की संयुक्त कार्यवाही
  • हादसे के बाद जागा प्रशासन

चित्तौड़गढ़। पुलिस थाना गंगरार व रसद विभाग की सयुक्त कार्यवाही करते हुए टैंकर व ड्रमों में भरे अवैध पैट्रोलियम पदार्थ (केमिकल) जब्त किया गया। कालाबाजारी करने वाले घटना में प्रयुक्त आरोपी फरार हो गए। ओछडी टोल नाका के समीप हुए हादसे के बाद अब प्रशासन की नींद खुली और हाईवे होटल व ढाबों पर अवैध डीजल पेट्रोल भंडारण व चोरी करने वालों के खिलाफ़ कार्यवाही शुरू की गई है।

ज़िला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के द्वारा लोकल व स्पेशल एक्ट एवं अवैध कार्या की धरपकड हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार को मुखबीर के जरिए सूचना मिली, कि गंगरार टोल टैक्स के आगे सोनियाणा ओवर ब्रिज के पास एसआर पट्रोल पम्प से सटी हुई सावंरिया होटल के पिछे स्थित बाडा परिसर में पट्रोलियम पदार्थ का अवैध भडारण टैंकरो से चोरी से किया जाता है। उक्त सूचना पर कार्यवाही के लिए थानाधिकारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व में एसआई लक्ष्मीलाल मय जाब्ता एएसआई भैरूलाल, कांस्टेबल धर्मपाल , भैरूलाल चालक व रसद विभाग से जिला रसद अधिकारी सुनिल, प्रवर्तन निरीक्षक हितेश जोशी, हनुइन्द्र सिंह, पिंकी स्वर्णकार मौके पर पहुंचे। मौके पर पुलिस जाब्ता देखकर परिसर में काम करने वाले कार्मिक मौके से भाग गये। पुलिस टीम व रसद विभाग की टीम द्वारा सयुक्त रूप से कार्यवाही कर चैक करने पर मौके पर एक टैंकर जिसकी क्षमता 24.445 एमटी खडा मिला जिसमें से मौके पर ड्रम में से पट्रोलियम पदार्थ (केमिकल) निकाला हुआ पाया गया। जांच करने पर कुल 18 प्लास्टिक के ड्रमों में भरा हुआ 4 हजार 230 लीटर अवैध पट्रोलियम पदार्थ (केमिकल),दो मोटर मय पाईप व 83 प्लास्टिक के खाली ड्रम मौके पर मिले जिन सभी को वजह सबुत जब्त किया गया। एफएसएल जांच हेतू नमुने लिये गये। पुछताछ करने पर उक्त बाडा परिसर कन्हैया लाल काखानी निवासी गंगरार के नाम से होना पाया गया। टैंकर की जांच पर किसी प्रकार का कोई दस्तावेज नही पाया गया। इस प्रकार पट्रोलियम पदार्थ (केमिकल) की अवैध रूप से स्थानान्तरण एवं अवैध भण्डारण किया जाने से आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत थाना गंगरार पर प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। मौके से फरार आरोपीगण व बाडा मालिक की तलाश जारी है।

यह भी देखें…..

*पायलट बनाए अलग पार्टी तो गठबंधन करेगी आरएलपी: बेनीवाल – Chittorgarh News*

पायलट बनाए अलग पार्टी तो गठबंधन करेगी आरएलपी: बेनीवाल

 

Leave a Comment