आवेदक के द्वार पहुंच सौंपे जाएंगे पट्टे

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। नगर परिषद ने एक और नवाचार करते हुए प्रशासन शहरों के संग अभियान में जिन आवेदकों द्वारा पट्टे हेतु आवेदन नगर परिषद में किया है, उन पात्र आवेदकों को आज से परिषद प्रशासन, पार्षदगण तथा जनप्रतिनिधियो को साथ लेकर आवेदक के निवास स्थान पर पट्टा सौंपेगी। इसकी शुरूआत गुरुवार को सभापति संदीप शर्मा आवेदक के घर जाकर पट्टा सुपुर्द कर करेंगे। आयुक्त रविन्द्रसिंह यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल की मंशा अनुरूप आम आदमी को राहत देने की दृष्टि से नगर परिषद द्वारा आज से जिन आवेदकों ने अपने आवास का पट्टा प्राप्त करने हेतु नगर परिषद में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत आवेदन कर रखा है तथा उस आवेदकों की पट्टे की संपूर्ण प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। वह राज्य सरकार द्वारा जारी नियमों के तहत पट्टा प्राप्त करने हेतु पात्र पाये गये है, ऐसे आवेदकों को प्रशासन, पार्षदों तथा जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर पट्टे का वितरण करेगा।

Leave a Comment