चित्तौड़गढ़। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में एक मार्बल व्यापारी की कार का कांच तोड़कर बदमाशों ने चार लाख की नगदी चुरा ली। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशो की तलाश प्रारम्भ कर दी है। मार्बल व्यवसायी चित्रकूट कॉलोनी सिंचाई नगर निवासी विजय पुत्र तालेवर साहू मंगलवार देर शाम को अंबिका जोधपुर मिष्ठान के सामने वाली रोड पर अपनी कार को खड़ी कर दुकान से सामान लेने गया, इस दौरान पीछे से बदमाश ने कार का कांच तोड़कर चेक व चार लाख की नकदी उड़ाकर फरार हो गये। व्यापारी जब कार के पास पहुंचा तो वारदात का पता चला जिस पर कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज़ कराने पर सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पता चला कि कार के आसपास दो संदिग्ध युवक घूम रहे थे, इनमें से एक युवक ने सफेद रंग की शर्ट और दूसरे ने लाल रंग की शर्ट पहन रखी थी। सफेद रंग के शर्ट पहने हुए युवक पहले कार के आसपास राउंड लगा कर आया और कार के पास एक दुकान पर खड़ा होकर नजर रखने लगा। वहीं, लाल रंग के शर्ट पहने हुए युवक कार के पास गया। उसके बाद कैमरे में नजर नहीं आया। हालांकि दोनों का चेहरा साफ नहीं दिखने के साथ ही वारदात को दोनों बदमाशों द्वारा संभवतया कारित करने पर पुलिस ने मामला दर्ज़ कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।
