चित्तौड़गढ़। जीआरपी थाना क्षेत्र में मंगलवार रात कुंभानगर रेल्वे फाटक के समीप ट्रेन से गिरने पर तमिलनाडु से अपने घर भीलवाड़ा लौट रहे एक युवक की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर जीआरपी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को मोचर्री में रखवाया। जीआरपी थाने के हेड कानि. रविंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार देर रात स्टेशन मास्टर का फोन आया कि बीएसएनएल ऑफिस के पास पटरी पर एक शव पड़ा है। शव को जिला हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया। बुधवार सवेरे मृतक के मोबाइल से सिम निकालकर फोन किया, तब उसकी पहचान बागौर भीलवाड़ा निवासी दीपक पुत्र ओमप्रकाश गवारिया के रूप में हुई। मृतक दीपक तमिलनाडु में आइसक्रीम की लाॅरी लगाता था। दो दिन पहले तमिलनाडु से दीपक भीलवाड़ा के लिए निकला था, जिसकी बहन मंजू गवारिया चंदेरिया क्षेत्र में रहती थी। संभवतः बहन के यहा जाने से पूर्व ही हादसा घटित हो गया। बुधवार सवेरे परिजनों के चिकित्सालय पहुंचने पर जीआरपी थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर उन्हे सौंप दिया गया। परिजनों ने बताया कि 5 साल पहले ही मृतक की शादी हुई थी और उसके 2 साल का एक बच्चा भी है।
