मंत्रालयिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर, 17 से जयपुर में महापड़ाव

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ जयपुर के आह्वान पर जिलाध्यक्ष राकेश कुमार मौड़ के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर दिनभर प्रदशर्न किया गया। महासंघ के आह्वान पर 10 अप्रैल से सभी विभागों के मंत्रालयिक कमर्चारी सामूहिक अवकाश पर है। बुधवार को सभी मंत्रालयिक कमर्चारियों ने दिनभर धरना प्रदशर्न जिला कलेक्ट्रेट परिसर में किया। मंत्रालयिक कर्मचारियों ने राज्य सरकार द्वारा बजट में एक भी मांग पूर्ण नहीं किए जाने से रोष व्यक्त किया। राजस्व विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारियों ने भी महासंघ को समर्थन देकर आज कार्य बहिष्कार करते हुए 17 से जयपुर महापड़ाव में जाने की घोषणा कर दी। निरन्तर तीसरे दिन अवकाश पर रहे मंत्रालयिक कर्मचारियों ने निंबाहेड़ा ब्लाॅक में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना को मांगपत्रों का ज्ञापन सौंपा, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सहकारिता मंत्री ने मुख्यमंत्री को मांगपत्र प्रेषित कर मांगे पूर्ण कराने का आश्वासन दिया। जिले के सभी मंत्रालयिक कर्मचारी एक स्वर में 17 अप्रैल से जयपुर महापड़ाव में जाने को तत्पर है। जिले के सभी विभागों के लगभग 11 सौ कर्मचारी जयपुर कूच करेंगे।

Leave a Comment