अंबेडकर जयंती महोत्सव पखवाड़ा में हुई संगोष्ठी

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती महोत्सव पखवाड़ा के तहत वाल्मीकि बस्ती, सुभाष कॉलोनी में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि रामनिवास मल्होत्रा ने अम्बेडकर को वाल्मीकि समाज का उद्धारक बताया। विशिष्ट अतिथि राजन मल्होत्रा ने बाबा साहब के दशर्न से सीख लेकर कूरीतियों से दूर होने की बात की। विशिष्ट अतिथि पाषर्द रेखा आदिवाल ने बाबा साहब के महिला कल्याण की ओर ध्यान आकर्षित किया। अम्बेडकर विचार मंच के संयोजक छगन चावला ने विचार मंच द्वारा किये जाने वाले संघर्ष के बारे में बताया। पखवाड़ा संयोजक निर्मल देसाई ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन से वाल्मीकि समाज के युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। राजेश आदिवाल ने 14 अप्रैल को जन्म जयंती समारोह में भाग लेने की बात कही। बंटी राठौड़, सुनील बोर्ड, छवि देशबन्धु, सूरज घावरी, अमृत लाल भाटिया, सन्नी लोट ने अपने विचार रखे। विचार गोष्ठी में गोपाल बंधु, कमल किशोर घारू, रतन बेनीवाल, विनोद छपरीबन्द, महेश घारू, भूपेश मल्होत्रा, शम्भू लाल सिंगोलिया, देवेश देसाई, मनीष कोदली, संजय नकवाल, मनोज मल्होत्रा, जतिन घारू, तुषार लोट, अजय कोटियाणा, विनोद कंडारा, मुकेश घारू, विष्णु पंडित, अनिल घारू, सागर उपस्थित रहे। संचालन वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक राहुल लोट ने किया व आभार अंशुल आदिवाल ने जताया।

Leave a Comment