
चित्तौड़गढ़। चैत्र शुक्ला पूर्णिमा को एकादश रूद्रावतार राम भक्त हनुमान का जन्मोत्सव नगर के एक दजर्न से अधिक हनुमान मंदिरों में धूमधाम, श्रृद्धा व उत्साह के मनाया गया। इस दौरान सवेरे हनुमान प्रतिमाओं का तेलाभिषेक व रूद्राभिषेक कर आंगी सजाते हुए मारूती यज्ञ के आयोजन हुए, जिसमें श्रृद्धालु यजमानों द्वारा गौ घृत्य एंव शाकल्य की आहुतियां देकर सवर्त्र खुशहाली की कामना की गई। शहर के प्राचीन दुर्ग मार्ग स्थित हनुमान मंदिर के साथ ही छबीला हनुमान जी, गठिला हनुमान, लक्ष्मीनाथ मंदिर स्थित हनुमान, गायत्री शक्तिपीठ परिसर, बिचला गेला, खामका बालाजी, अनोखा हनुुमान जी सहित अन्य मंदिरो में भी ना ना विध अनुष्ठान किये गये। इसी प्रकार उपनगरीय क्षेत्र चंदेरिया में भव्य शोभायात्रा के साथ हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। औद्योगिक क्षेत्र स्थित हनुमान मंदिर के साथ ही जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित हनुमान मंदिरों में भी जन्मोत्सव पूरी श्रृद्धा के साथ मनाया गया। शहर के छबीला हनुमान एंव अनोखा हनुमान मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें पहलवानों द्वारा अखाड़ा प्रदशर्न आकषर्ण का केंद्र रहा। शोभायात्रा के दौरान पुलिस का पयार्प्त जाप्ता मौजूद था, वही नगर वासियों ने भी शोभायात्रा का पुष्प वषार् कर स्वागत किया। बड़े सवेरे से ही हनुमान मंदिरों में दशर्नों के लिये भक्तो का तांता लगा रहा जो देर रात तक जारी रहा। कई मंदिरों में नगर के विभिन्न मंडलों द्वारा सुंदरकांड पाठ व सामुहिक हनुमान चालीसा के पाठ किये गये। हनुमान मंदिरो को सतरंगी विद्युत रोशनी से सजाया गया।