मुख्यमंत्री गहलोत का 7 को होने वाल दौरा स्थगित, कोविड नेगेटिव होने के बाद आ सकते है

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कोरोना पॉजिटिव होने से आगामी शुक्रवार को होने वाला चित्तौड़गढ़ का प्रस्तावित दौरा स्थगित हो गया।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का चित्तौड़गढ़ में जय भारत सत्याग्रह के कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़ के इंदिरा गांधी स्टेडियम में जिला स्तरीय सभा के साथ शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम 7 अप्रैल को प्रदेश प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का दौरा प्रस्तावित था। जिसको लेकर शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में जोर शोर से तैयारियां की जा रही थी।
राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड सुरेन्द्र सिंह जाडावत ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हल्के लक्षणों के साथ कोविड से संक्रमित होने से एवं डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अगले कुछ दिन निवास से ही कार्य जारी रखने एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए चित्तौड़गढ़ का प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित हुआ है। उन्होंने पार्टी के जनप्रतिनिधी एवं कार्यकर्तागण से मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा की नई तिथि को लेकर अपनी तैयारिया जारी रखने के निर्देश दिए है।

Leave a Comment