सरकार श्वेत पत्र जारी कर बताए योजनाओं की क्रियान्वती: राठौड़

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। 5 वर्षों में सरकार ने ताबड़तोड़ घोषणा तो कर दी, लेकिन धरातल पर कई योजनाएं क्रियान्वित नहीं हो पा रही है, सरकार श्वेत पत्र जारी कर बताए की आमजन को योजनाओं का लाभ कितना मिल रहा हैं। सिर्फ घोषणा करके सरकार रिपीट नहीं होती, यह बात नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ उदयपुर से जयपुर जाते समय चित्तौड़गढ़ में एक निजी होटल में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए कही।

राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के असंतुष्ट विधायकों के क्षेत्रों का परिसीमन नए जिले बनाए गए, जबकि राजस्व भूमि एक्ट में आपत्ती लेने का प्रावधान है, लेकिन सरकार ने बिना आपत्तियां मांगे ही अपने लाभ के लिए जिलों की घोषणा कर दी। आने वाले समय में जल्दबाजी में नए ज़िले बनाने का निर्णय सरकार के लिए जी का जंजाल बन जायेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन आवास योजना के तहत 2024 तक 22 लाख लोगों चयन किया गया लेकिन सर्वे रिपोर्ट पोर्टल नाहित अपलोड होने से 7 लाख लोग इस योजना से वंचित रह गए। उन्होंने कहा कि जहां राहुल गांधी की छाया पड़ती है वहीं कांग्रेस के नेता अपनी कुर्सी बचाने के लिए पहुंच जाते हैं, सोमवार को सूरत में भी न्यायालय परिसर में कई कांग्रेसी नेता पहुंचे और अपनी कुर्सी बचाने के लिए शक्ति प्रदर्शन किया गया, लोकतंत्र में न्यायायिक प्रक्रिया को भी कांग्रेस ने अछूता नहीं छोड़ा हैं। इस दौरान  विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, ज़िला प्रमुख डॉ. सुरेश धाकड़, पूर्व सभापति सुशील शर्मा, प्रवीण सिंह राठौड़, सुधीर जैन, मनोज पारीक सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment