चित्तौड़गढ़। महिला एवं बाल विकास विभाग, हिंदुस्तान जिंक एवं केयर इंडिया के सयुंक्त तत्वाधान में संचालित ख़ुशी परियोजना की जिला स्तरीय प्रसार बैठक का आयोजन मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेशपु रोहित की अध्यक्षता में हुआ।
बैठक में हिंदुस्तान जिंक एवं केयर इंडिया की टीम द्वारा ख़ुशी परियोजना चित्तौड़गढ़ के अंतर्गत विगत 6 वर्षो में समेकित बाल विकास सेवाओं को आंगनवाड़ी स्तर पर सुदृढ़ करने हेतु किये गए कार्यों की उपलब्धि पर चर्चा की गयी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अन्य उपस्थित अतिथियों द्वारा ख़ुशी परियोजना की उपलब्धियों से सम्बंधित कॉफ़ी टेबल बुक का विमोचन किया गया।
ख़ुशी परियोजना के वर्तमान चरण के पूर्ण होने की जानकारी के साथ-साथ परियोजना के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं पोषण पर किये गये सर्वे के अनुसार आने वाले समय में परियोजना की रणनीति व कार्ययोजना से मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अन्य उपस्थित सदस्यों को अवगत करवाया गया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ख़ुशी परियोजना द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ मिलकर बच्चों के समग्र विकास हेतु किये गये कार्यो पर संतोष प्रकट किया एवं उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए बताया की व्यक्तिगत लाभ को नजरअंदाज कर समाजहित में किये जाने वाले कार्य सदैव ख़ुशी देते हैं। बैठक के दौरान उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग रूचि भूकल, एडीपीसी समसा प्रमोद कुमार दशोरा, जिला समन्वयक पोषण अभियान समता भटनागर, यूनियन लीडर व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता निर्मला कुमावत, महिला पर्यवेक्षक चयनित आंगनवाडी कार्यकर्ता जिंक सीएसआर टीम एवं केयर ख़ुशी टीम उपस्थित रहे।
