
- डेयरी अध्यक्ष बद्री लाल जाट जगपुरा बताया लेखा-जखा
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड में आमसभा 28 मार्च को होगी। जिसमें मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व विशिष्ट अथिति के तौर पर सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना शामिल होंगे। डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जगपुरा ने बताया की कोरोना काल के कारण गत वर्षो में डेयरी में आम सभा नही की जा रही थी। इस वर्ष डेयरी संघ की बिक्री 90 हज़ार लीटर से 2 लाख 15 हज़ार लीटर पहुंची है। उसके उपलक्ष में जिले के समस्त दूध किसानों का सम्मेलन मंगलवार 28 मार्च को प्रातः साढ़े 11 बजे से साढ़े 12 के बीच होगा। सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना शामिल होंगे, वहीं राजस्थान कांग्रेस सुखविंदर रंधावा को भी सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है जिनके भी आने की संभावना है।
उन्होंने सरस डेयरी संघ के लेखा-जोखा की जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्षो की तुलना में किसानों को 53 करोड़ अतिरिक्त भुगतान अधिक दर से व मुख्यमंत्री संबल योजना के अंतर्गत 5 रुपए की दर से इस वर्ष संघ द्वारा किसानों को लगभग 26 करोड रुपए एक भुगतान किया गया है, इसके बावजूद भी डेयरी संघ प्रॉफिट में है।
चित्तौड़गढ़ डेयरी संघ सदैव किसानों के हित को ध्यान में रखता है। संघ द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत कुट्टी मशीन अनुदान में जो वर्तमान अनुदान राशि 8 हजार रु दी जा रही है उसे 1 अप्रैल 2023 से बढ़ाकर 13 हजार रुपए कर दी जाएगी, वर्ष 2021 व 22 में 295 किसानों ने इसका लाभ लिया वही वर्ष 2022- 2023 में 518 किसानों ने अनुदान का लाभ लिया है।
जिसके 518 चेक किसानों को दिए जा चुके है।
सरस लाडली योजना के अंतर्गत 1 हजार सदस्य व 10 हजार रु संघ के द्वारा अंशदान कर 21 वर्ष तक के लिए एफडी प्रदान की जाती है। जिसमें 2021 व 22 में 102 व वर्ष 2022 23 में 78 सदस्यों ने योजना का लाभ लिया है।
वही प्रसव उपहार योजना प्रथम दो संतान पर 3 लीटर
भी डेयरी संघ द्वारा दिया जाता है जिसमें वर्ष 2021 में 22 में 230 लाभार्थियों ने 690 लीटर की वर्ष 2022 व 23 में 177 लाभार्थियों ने 531 लीटर की आज दिनांक 29 88 लाभार्थियों ने 8964 लीटर की लेकर योजना का लाभ लिया है।
पशु आगजनी होने पर 10% अधिकतम 7 हजार 500 रु. जिसमें वर्ष 2022- 23 में 2 सदस्यों को 14 हजार 500 रु व
चारा आगजनी में 6 सदस्य को 40 हजार 500 रुपए का भुगतान किया गया हैं।
किसान कल्याण कोष से मृत्यु होने पर 40 हज़ार व दुर्घटना मृत्यु पर एक लाख रु जिसमें चार सदस्यों को 1 लाख 60 हजार रु भुगतान, सचिव कल्याण कोष सेवा पूर्ण होने पर पूर्व में 1 लाख से से बढ़ाकर 5 लाख की गई है, जिसमें 5 सदस्यों को 25 लाख रु का भुगतान किया गया है। कृषि अनुदान योजना में अन्य प्रदेश से दुधारू पशु करने पर 10 हजार रु अनुदान राशि जिसमें चार सदस्यों को 40 हज़ार रु अनुदान दिया गया है।
– डेयरी फार्म व पाउडर प्लांट को कार्ययोजना
डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जगपुरा ने बताया कि किसानों को अभी बाहर से मवेशियों को लाने पर अनुदान दिया जा रहा है, जिसमें पशु क्रय पंजाब, हरियाणा, गुजरात, जालौर व सिरोही से होने पर अनुदान दिया जाता है। वर्तमान में डेयरी संघ खुद का ही फार्म बनाने का विचार कर रही है, जिसमें किसानों को मवेशी खरीदने के लिए अन्य क्षेत्रों में नहीं जाना पड़ेगा।
साथ ही उन्होंने बताया कि दूध दाताओं को चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादन संघ 12 रु प्रति लीटर के हिसाब से अधिक भुगतान कर रही है जिसकी वजह से भी डेयरी संघ पर अतिरिक्त भार पड़ता है
तेरी संग के द्वारा अभी तक सबसे अधिक स्टॉक 70 करोड़ का माल को स्टॉक करके रखा हुआ है, यह माल इसलिए स्टॉक किया जाता है, कि गर्मी में दूध के पाउडर का भाव बढ़ जाती है। महंगा पाउडर खरीदने से डेयरी पर अतिरिक्त भार पड़ता है। स्टॉक रखने से पाउडर नहीं खरीदना पढ़ता जिसके अनुरूप डेयरी संघ को प्रॉफिट मिलता है। अभी डेयरी परिसर में पाउडर प्लांट नहीं से जिसकी वजह से पॉउडर को प्रोसेस के लिए बाहर भेजना पडता है। जिसके मद्देनजर डेयरी में ही 30 टन पॉउडर प्रोसेस प्लांट लगाने की भी कार्ययोजना तैयार हैं।