विधायक बलजीत यादव पहुंचे चित्तौड़, सरकार पर वाद खिलाफी का आरोप लगाया

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
सुभाष चौक पर किया स्वागत

चित्तौड़गढ़। निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने पेपर लीक करने वाले आरोपियों को एनकाउंटर करने की मांग करते हुए कहा कि इन्होंने प्रदेश के युवाओं का भविष्य बरबाद कर दिया है। विधायक यादव अभी प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में दौड़ लगा रहे है। शुक्रवार बहरोड़ से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव चित्तौड़गढ़ पहुंचे जहां सुभाष चौक पर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया उसके बाद छोटी सी सभा का आयोजन भ किया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जुबान से मुकरने वाला व्यक्ति बताते हुए कहा कि जिन वादों और 14 सूत्रीय मांगों को मानने की बात को मुख्यमंत्री ने कही थी वो कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद एक सिरे से खारिज कर दी।
मुख्यमंत्री की इसी वादा खिलाफी के खिलाफ प्रदेश की दो सौ विधानसभा में दौड़ लगाकर किसानों और युवाओ को जागरूक कर रहे है।
गौरतलब है कि बहरोड़ से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में सभी विधानसभा क्षेत्रों में काले कपड़े पहन कर दौड़ लगा रहे है।

Leave a Comment