- झूलेलाल मंदिर में अमर ग्रंथ की विधिवत हुई स्थापना, शहर में वाहन रैली, शोभायात्रा निकाली

चित्तौड़गढ़। सिंधी समाज के आराध्य देव श्री झूलेलाल भगवान के जन्म उत्सव पर श्री झूलेलाल सिंधु सनातन मंदिर चित्तौड़गढ़ में श्री झूलेलाल अमर कथा ग्रंथ की विधिवत रूप से स्थापना हुई, इस शुभ अवसर पर समाज के सभी धर्म प्रेमियों ने लाभ लिया। सर्वप्रथम सुबह झूलेलाल भगवान का अभिषेक स्नान किया गया, तत्पश्चात झूलेलाल मंदिर में ध्वजारोहण किया गया उसके बाद महाआरती के लिए समस्त सिंधी समाज ने मिलकर ज्योत प्रज्वलित कर महाआरती कर विशाल वाहन रैली निकाली गई, शाम को समस्त सिंधी समाज के महिलाएं पुरुष व बच्चे सज संवर कर शोभायात्रा में शामिल हुए।शोभायात्रा का कई स्थानों आप स्वागत कर प्रसाद ,फलहारी आदि का वितरण भी किया गया।


Post Views: 3,727